संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद भाजपा का प्रदर्शन, केजरीवाल से मांगा इस्तीफा, देखें वीडियो

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद भाजपा का प्रदर्शन, केजरीवाल से मांगा इस्तीफा, देखें वीडियो

नई दिल्लीः आप के सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह में ईडी की छापेमारी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी जंग बुधवार को एक बार फिर देखने को मिला। दरअसल, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित आदमी पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

वहीं बीजेपी की ओर से दिल्ली आईटीओ चौराहे पर होर्डिंग लगाए गए हैं। जिसमें लिखा गया है की शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल के साथी बने सरकारी गवाह। इस दौरान बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल इस्तीफा दो। बीजेपी का आरोप है कि, "दिल्ली के शराब घोटाला मामले में नया खुलासा हुआ है। जो बताता है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस आधार पर केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।" शराब घोटाला को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। जानकारी के अनुसार दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। सुरक्षा के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के दफ्तर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची और उनके घर की तलाशी ली गई। हालांकि अभी तक या पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह छापेमारी क्यों की जा रही है। इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली शराब घोटाले के मामले में संजय सिंह से पूछताछ कर चुकी है। इस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। बता दें कि आम आदमी पार्टी के तमाम नेता जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब संजय सिंह के आवास पर ईडी की ये छापेमारी हुई है। वहीं बीजेपी भी दिल्ली सरकार का विरोध करने से पीछे नहींं हटती।