पंजाब: ईमानदारी की मिसाल बना व्यक्ति, देखें वीडियो

पंजाब: ईमानदारी की मिसाल बना व्यक्ति, देखें वीडियो

गुरदासपुर :  बटाला शहर में एक अलग तरह का मामला सामने आया। जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। बटाला के रहने वाले राजिंदर शर्मा ने अपनी बेटी की शादी के लिए कुछ सोने के आभूषण खरीदे। लेकिन जब दुकानदार ने आभूषण पैक किए तो गलती से एक सोने की चेन सामान में रह गई। फिर जब राजिंदर सिंह अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर सामान देख रहे थे। तो उन्होंने देखा कि उन्होंने सोने की चेन नहीं खरीदी है, लेकिन वह उनके सामान में है। फिर वह वापिस उस दुकान पर गए और दुकानदार को बताया कि यह चेन गलती से उनकी सामान में चली गई थी। जिसे वह लौटाने आए है। उन्होंने वह चेन दुकानदार को लौटा दी और उसे बताया कि यह उनकी है। ये सब देखकर दुकानदार भी हैरान रह गया। दुकानदार ने कहा कि आजकल लोग, लोगों के गले से सोने की चेन उतार रहे हैं और वे ग्राहक की ईमानदारी के आगे नतमस्तक हैं और उन्हें धन्यवाद देते है। वहीं राजिंदर कुमार ने कहा कि बचपन में उनके साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी, इसलिए उनकी मां ने उन्हें ईमानदारी का पाठ पढ़ाया था, आज भी वह उसी के आधार पर यहां आए है।