जालंधरः चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला गिरफ्तार...

जालंधरः चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला गिरफ्तार...

जालंधर (वरुण)। थाना 2 की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी की पहचान बीना रानी पत्नी राज कुमार वासी गांव रामपुर सुंनड़ा फगवाड़ा के रुप में हुई है। 
 
एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को भावना पुत्री निर्मल सोंधी वासी गुरदासपुर अपनी लड़की जैसमीन के साथ टेगौर अस्पताल में ईलाज करवाने गई थी। जहां डाक्टर ने उसे स्कैन करवाने को कहा। इसी दौरान भावना की नजर उसकी जानकारी बीना रानी पर पड़ी तो उसने 4 सोने की चुड़ियां, मोबाइल, 2 पास्पोर्ट, 2 आधार कार्ड, सोने की अंगुठी, चांदी की अंगुठी और छल्ला, 20 हजार की नकदी और 2 कपड़ो के बैग बीना के हवाले कर अपनी बेटी को साथ लेकर स्कैनिंग करवाने चली गई। जब उसने बाहर आकर देखा तो बीना और सामान गायब था। जिसकी शिकायत भावना ने थाना 2 में दर्ज करवाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह और एएसआई अनिल कुमार ने बीना को 2 पास्पोर्ट, 2 आधार कार्ड, 2 सोने की अंगुठियां, चादी की अंगुठी और छल्ला, 2 बैग और 7 हजार की नकदी सहित काबू कर मामला दर्ज कर लिया।