जालंधरः पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक ढेर, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक ढेर, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: थाना सदर की हद में आते जंडियाला क्षेत्र में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा पुलिस पर गोली चलाई गई। जिसके जवाब में सीआईए स्टाफ की पुलिस द्वारा क्रॉस फायरिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। घटना गांव समरावां में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा मौके पर पहुंच गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी कुछ दिन पहले बस अड्डे पर ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत की गाड़ी पर गोलियां चलाने के मामले में शामिल था। इस दौरान आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे सरेंडर करने के लिए कहा था लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी गोली लगने से ढेर हो गया। जल्द ही इस मामले को लेकर पुलिस खुलासा कर सकती हैं।

बता दे कि कुछ दिन पहले बस अड्डे पर ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। इस दौरान बदमाशों ने ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत से 5 लाख की फिरौती की पर्ची के जरिए मांग की थी। जबकि ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत ने फिरौती की मांग को लेकर कौशल गैंगस्टर का नाम लिया था।