जालंधर: लतीफपुरा में बुलेट सवार युवकों ने की SHO से हाथापाई, देखें वीडियो 

जालंधर: लतीफपुरा में बुलेट सवार युवकों ने की SHO से हाथापाई, देखें वीडियो 

जालंधर: लतीफपुरा में बुलेट सवार युवकों ने की SHO से हाथापाई, देखें वीडियो 

जालंधर, वरुण/हर्ष: पंजाब के जालंधर का लतीफपुरा एक बार फिर से सुर्खियों आया है।इस बार लतीफपुरा में घर से बेघर हुए लोगो की सुरक्षा कर रहे पुलिस कर्मियों की वर्दी पर मंचलो ने हाथ डाला और गालियां निकाली।तीनों मनचले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले गई है और उनका बुलेट मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले लिया है।

आपने सुनंदा शर्मा का वह गाना तो सुना होगा घुमन नू ता थार रखी है ते बुलेट ता रखी है पटाखे पौन नू। इस गाने के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इस गाने के बाद पंजाब में बुलेट मोटरसाइकिल पर घूमने मनचले युवकों को बिगाड़ कर रख दिया है।दरअसल बुलेट मोटरसाईकिल के सेलेंसर से पटाखे मारने पर 3 युवकों को पुलिस और एंटी रैपिड फोर्स सुरक्षाकर्मियों रोका तो मनचले युवकों ने बहस बाजी करते हुए गालियां निकालनी शुरू कर दी। तीनों युवकों को जब पुलिस गाड़ी में बिठा कर थाने ले जाने लगी तो एक युवक ने ड्यूटी कर रहे थाना छह के एसएचओ सुखदेव सिंह जो वर्दी में थे उनको गले से पकड़ लिया। यह देख सभी पुलिस वालो को गुस्सा चढ़ गया और उन्हें थाने ले गए। 

वह इस मामले को लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि तीनों युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया और वॉयलेंस कर रहे थे। इस कारण एसएचओ साहिब ने गिरफ्तार किया। जिस आरोपी ने पुलिस वालों की वर्दी पर हाथ डाला है उसका मेडिकल कराकर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।