युवा करते हैं देश का निर्माण: भुट्टो

युवा करते हैं देश का निर्माण: भुट्टो
ऊना/सुशील पंडित : बंगाणा डिग्री कॉलेज में राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय कैंप का वीरवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में शामिल होने गए कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने स्वयंसेवी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी देशों के निर्माण में वहां के युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। भारत की 65 फीसदी जनसंख्या अभी भी युवा है और उनके कंधों पर ही देश की जिम्मेदारी है। युवा अपनी भूमिका बखूबी निभा भी रहा है। स्वयंसेवी छात्रों को भुट्टो ने 50 ट्रैक सूट भी बांटे। मौके पर प्रोफेसर राज कुमार, कॉलेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष सूरम सिंह, उपप्रधान अरुण मनकोटिया, पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा, बीडीसी सदस्य अच्छरो बीबी, बीडीसी सदस्य जोगेंद्र देव आर्य और रोहित ठाकुर के अलावा कॉलेज स्टाफ और अन्य लोग उपस्थित रहे।