1000 सेवा संस्थान सुक्खू ने बंद किए: कंवर

1000 सेवा संस्थान सुक्खू ने बंद किए: कंवर
डी नोटिफिकेशन से जनता को बड़ी असुविधा : कंवर
ऊना/सुशील पंडित : पिछली सरकार के समय बने एक हजार से अधिक संस्थानों के बंद होने का विपक्ष ने विरोध जताया है। वीरवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र कंवर ने सुक्खू सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल सरकार ने प्रदेश में असंख्य संस्थानों को डी नोटिफाई किया है उससे हिमाचल प्रदेश के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पिछली सरकार ने विभिन्न विभागों से संबंधित 1000 से अधिक संस्थान खोले थे जिससे जनता को घर द्वार सरकारी सुविधा उपलब्ध हो रही थी। बच्चों को शिक्षा और गांव वासियों को सुविधा का उपहार प्राप्त हो रहा था, पर कांग्रेस की वर्तमान सरकार को यह हजम नहीं हुआ और उन्होंने बदला बदली की भावना से इन संस्थानों, दफ्तरों को बंद कर दिया। राज्य में आई अब तक की यह पहली सरकार है जो जनता के बारे में सोचे बिना निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह भी कहते थे कि अगर एक बच्चे को भी शिक्षा देनी पड़े तो गांव द्वार जाकर दी जाएगी।
कंवर ने सरकार चली गांव की ओर कार्यक्रम पर कहा कि सरकार गांव द्वार जाने का दिखावा कर रही है। यह कार्यक्रम पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए जन मंच कार्यक्रम की ही एक कार्बन कॉपी है। लेकिन, यह स्पष्ट हो चुका है कि न तो यह सरकार गांव पहुंची और न किसी के घर द्वार। धरातल पर जनता को कोई लाभ नहीं पहुंच रहा। सब लोकप्रियता का खेल है।