भाजपा युवा नेता का रंगीलू से क्या संबंध- रणबीर राणा

भाजपा युवा नेता का रंगीलू से क्या संबंध- रणबीर राणा
विधायक भुट्टो पर जुबानी हमले का कांग्रेस नेताओं ने दिया जवाब

ऊना/सुशील पंडित:विधायक देवेंद्र भुट्टो के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता पर शराब तस्करों से संबंध के आरोप लगाए हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता रणबीर राणा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुटलैहड़ में जिन नेताओं ने माफिया को जन्म दिया आज वे ही कांग्रेस नेताओं को माफिया बता रहे हैं। राणा ने कुटलैहड़ के एक पूर्व नेता के बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सबसे पहले यह बताएं कि उनका शराब तस्कर रंगीलू के साथ क्या संबंध है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहे रंगीलू का नाम चुनाव से पहले भी सुर्खियों में रहा था जब तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रंगीलू का नाम लेकर जयराम सरकार को घेरा था। अब वही नाम कुटलैहड़ के मौजूदा भाजपा युवा नेता से जुड़ रहा है।

राणा ने बताया कि 2006 में हटली में अवैध शराब की फैक्ट्री लगाई गई थी। अब भाजपा युवा नेता बताएं कि वह अवैध फैक्ट्री किसकी थी। उसके बाद जहरीली शराब पीकर मंडी में सात लोग मारे गए थे। जिसके ईशारे पर कुटलैहड़ माफिया का गढ़ बन गया था वे आज किस माफिया की बात कर रहे हैं। माफिया का जनक क्या माफिया पर छाती पीट सकता है। माफिया को बनाने वाले लोग आज हमारे विधायक देवेंद्र भुट्टो पर अपनी भड़ास निकालकर उनकी स्वच्छ छवि को धूमिल कर रहे हैं। जब तक विधायक पर हमला होता रहेगा हम भी जवाब देते रहेंगे। राणा ने कहा कि भाजपा के युवा मोर्चा नेताओं को मेरी यही सलाह है कि वे बेवजह की बयानबाजी से बाज आएं। इस मौके पर उपप्रधान अरुण मनकोटिया, अभय राणा, विक्की शर्मा, विपुल शर्मा, प्रशांत ठाकुर, किशोरी के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।