डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर थानाकलां में आयोजित कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने की शिरकत

डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर थानाकलां में आयोजित कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने की शिरकत

कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर के नाम पर केवल राजनीति की लेकिन भाजपा ने दिया उचित सम्मान: वीरेंद्र कंवर


ऊना/ सुशील पंडित: डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी कड़ी में जिला ऊना में कुटलैहड़ भाजपा मंडल द्वारा थानाकलां स्थित वर्ल्ड लैंड होटल में श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा उपाध्यक्ष ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं व लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब न केवल संविधान निर्माता थे अपितु वंचितों व शोषितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महान योद्धा थे।


कार्यक्रम के दौरान कंवर ने डॉ आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला व कहा कि वे एक महान देशभक्त थे जिन्हें कांग्रेस द्वारा कभी भी उचित सम्मान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर को भारत रत्न से भाजपा सरकार ने सम्मानित किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी मूर्ति संसद में लगाने का मार्ग प्रशस्त किया।


वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पर केवल डॉ आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस में मंत्री रहने के बावजूद कांग्रेस के ही बड़े नेताओं ने उन्हें हराने के लिए भरसक प्रयास किये जिससे परेशान होकर डॉ आंबेडकर को कांग्रेस छोड़नी पड़ी।


डॉ आंबेडकर धारा 370 के विरोधी थे, जिसे भाजपा ने हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत अभिन्न हिस्सा बनाया। बाबा साहब के समरसता और वंचितों के उत्थान के ध्येय को भाजपा ने ही आगे बढ़ाने का काम किया। दलितों व शोषितों के लिए भाजपा हमेशा कार्यरत रही और जब भी मौका मिला इस वर्ग के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं भाजपा द्वारा चलाई गईं।


देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम पर पंच तीर्थ की स्थापना की, इसी प्रकार संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के सम्मान में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने वंचितों के लिए कल्याणकारी योजनायें चलाई। भाजपा सरकार में हमेशा ही बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया गया।


उन्होंने डॉ आंबेडकर को याद करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्रीयता व समरसता की भावना मन में रखकर समाज के लिए किया गया कार्य ही डॉ आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में कुटलैहड़ भाजपा मंडलाध्यक्ष चरणजीत शर्मा, मंडल महामंत्री रमेश शर्मा,बाबा कमल, सुभाष, कृष्णपाल शर्मा, सुरम सिंह, राजेंद्र,देवराज, राजू, सरजीवन सहित सभी उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।