रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगदीश पाल की निर्मम हत्या मामले का वीडियो हुआ वायरल

रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगदीश पाल की निर्मम हत्या मामले का वीडियो हुआ वायरल

फिरोजाबादः जिले में गांव गढ़ी कल्याण में खेत स्वामी रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगदीश पाल की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस की 7 टीमें दूसरे जिलों में दबिशें दे रही हैं। गांव में सन्नाटा पसरा है। कोई भी ग्रामीण एक दूसरे से बोलने से बच रहा है। वहीं इस घटना में बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में जगदीश पाल पर ट्रैक्टर चढ़ाया गया था। इस हत्या का सनसनीखेज वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि इस घटना में पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जिसके कारण घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके फरार हो गया। वहीं इस घटना को लेकर परिजन हत्या का नारखी पुलिस को जिम्मेदार मान रहे है। 

दरअसल, गांव फतेहपुरा निवासी 67 वर्षीय जगदीश पाल सिंह और उनके परिजन तहसील टीम और पुलिस फोर्स के साथ गढ़ी कल्याण में अपनी जमीन पर कब्जा लेने गए थे। गांव के एक अनुसूचित जाति के परिवार के लोगों द्वारा पुलिस फोर्स और जगदीश पाल पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था। जगदीश पाल की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी इंद्रपाल समेत तीन लोग अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमें ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। गांव में फोर्स तैनात है। गांव में हर आने जाने वाले अजनबी पर निगाह रखी जा रही है। हत्याकांड के चार दिन बाद भी कोई भी इस घटनाक्रम के बारे में अब बोलने से बच रहा है।