प्राथमिक चिकित्सा के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए  प्रशिक्षण शिविर आयोजित 

प्राथमिक चिकित्सा के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए  प्रशिक्षण शिविर आयोजित 
ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट  महाविद्यालय ऊना में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की प्रशिक्षिका हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी की प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षिका श्रीमती परवीन महाजन रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को रेडक्रॉस मूवमेंट के बारे में विस्तार से जागरूक किया और उन्होंने बताया की अगर किसी के साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती है, तो डॉक्टर के आने से पहले किस प्रकार से घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देकर व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है।इस अवसर पर महाविद्यालय युवा रेडक्रॉस क्लब के सदस्य डॉक्टर अलका, सहायक प्रोफेसर ऋचा, सहायक प्रोफेसर जग मोहन, सहायक प्रोफेसर  मोनिका, सहायक प्रोफेसर परवीन सैनी, डॉक्टर वरुण धीमान व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।