5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें!

5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें!

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अप्रैल से लेकर जून माह के दौरान लोकसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ड्राई डे की सूची जारी कर दी है। तीन महीने में कुल पांच दिन ड्राई डे रहेगा। ड्राई डे के दिन शराब के शौकीन दिल्ली में शराब की दुकानों से इसे खरीद नहीं पाएंगे।

इन पांच दिनों में से तीन दिन ड्राई डे अप्रैल महीने में है। जबकि मई और जून में एक-एक दिन ड्राई डे है।  दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आगामी तीन महीनों के लिए ड्राई डे की सूची जारी की है।

आबकारी विभाग ड्राई डे की सूची के मुताबिक 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को राम नवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। दिल्ली में ड्राई डे के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगीं।