शातिरों ने Amazon को लगाया 1.5 करोड़ का चूना, हैरत में पड़ी पुलिस

शातिरों ने Amazon को लगाया 1.5 करोड़ का चूना, हैरत में पड़ी पुलिस

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Amazon को पांच शातिर युवकों ने डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगा डाला। ऑनलाइन ठगी का यह अनोखा मामला पुलिस के सामने आने पर सभी हैरत में पड़ गए। शातिर दिमाग युवक जल्द अमीर होने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

पुलिस ने आरोपी युवकों के कब्जे से 216 स्मार्ट टीवी, 6 एसी और 4 वाशिंग मशीन बरामद की है, जो इन लोगों ने अमेजन से मंगवाई थी। घटना को अंजाम देने के लिए शातिर दिमाग ये युवक 17 स्मार्ट मोबाइल व 7 कीपैड फोन का प्रयोग करते थे। पुलिस ने उनके पास 240 सिमकार्ड, एक थम्ब मशीन व लैपटॉप भी बरामद किया है। फिलहाल, पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट को ठगने वाले शातिर दिमाग सभी युवक महोबा के निवासी हैं। जल्द अमीर बनने के लिए युवकों ने ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लिया। आरोपी इतने शातिर दिमागी निकले कि उनके फ्रॉड का कंपनी को भी पता नहीं लगा सका।

लेकिन कहते है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हों आखिर वह पकड़ा ही जाता है। करीब 1 करोड़ 50 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुके महोबा के उमाशंकर, अजय पाल, लवकेश, आकाश और रविन्द्र के घर और गोदाम जब स्मार्ट टीवी और इलेक्ट्रोनिक सामान से भर गए तो उन्होंने इनको बेचने की योजना बनाई और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पकड़े गए पांचों युवक 19 से 30 वर्ष के बीच हैं। पढ़ने की उम्र में इन्होंने नामी कंपनी को अपने शातिर दिमाग से चूना लगा डाला। पुलिस ने बताया कि ये लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर फर्जी नाम पते से ऑनलाइन अकाउंट बनाते थे और फिर इन्हीं अकाउंट का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के महंगे सामान जैसे डिजिटल स्मार्ट टीवी, एसी, वाशिंग मशीन की खरीदारी करते थे।

जब इन शातिर दिमाग युवकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान का आर्डर प्राप्त हो जाता था तो ये लोग इसमें तकनीकी खराबी बता कर ऑर्डर को कैंसल कर देते थे। ऑर्डर कैंसल होने के बाद रिटर्न के लिए डमी सामान की पैकिंग कर उसे कंपनी को वापस भेजते थे। कई बार कंपनी के रिटर्न वापसी के दौरान अपनी सिम को ही बंद कर लिया करते थे और क्रेडिट किया पैसा उनके खाते में वापस आ जाता था। इस तरह ठगी को अंजाम देकर प्रयोग की गई ई-मेल आईडी और सिम का उपयोग बंद कर देते थे।

इस पूरे अपराध में इनका एक दोस्त जो सिम बेचने का काम करता था। वह अपने यहां आने वाले ग्राहकों की आईडी लगाकर और सिम निकालकर ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर फ्रॉड कर रहा था।

मामले में सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बड़ी तादाद में ऑनलाइन मंगाए सामान को बाहर बेचने की योजना बना रहे हैं। तभी पुलिस ने इनको पकड़ा लिया। पुलिस ने इनके पास से 216 स्मार्ट टीवी, 6 एसी, 4 वाशिंग मशीन, 17 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। ठगी को अंजाम देने के लिए एक लैपटॉप, कई सारे कीपैड फोन, एक थम्ब मशीन और 240 सिमकार्ड भी बरामद हुए हैं।

फिलहाल, महोबा पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है। अब पुलिस इस अपराध में जुड़े इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आरोपियों द्वारा बेचे गए माल का पता लगा रही है।