सूरीः बच्चों के लिए आए चावल बाजार में बेचे

सूरीः बच्चों के लिए आए चावल बाजार में बेचे

ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्ब तहसील के सूरी गांव में बच्चों की मिड डे मील को ही बाजार में बेच दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरी गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी प्रधान मोनिका चोपड़ा ने अम्ब थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि बच्चों की मिड डे मील के लिए आने वाले चावल का गबन हो गया है। मोनिका ने गबन का आरोप मिड डे मील इंचार्ज सोहन सिंह के ऊपर लगाया है।

उसने पुलिस को बताया है कि सोहन सिंह ने बच्चों के भोजन के लिए आई चावल की बोरियों को बाहर बाजार में बेच दिया। इससे न सिर्फ बच्चों का निवाला छीना गया बल्कि सरकारी धन के दुरप्योग के साथ साथ स्कूल का नाम भी खराब हुआ। सरकार ने जो चावल छात्रों के आहार के रूप में भेजा था उसे आरोपियों ने बाहर दुकानों पर बेचकर अपनी जेबें गर्म कर लीं। अम्ब पुलिस ने सोहन सिंह के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 406,409 के तहत मामला दर्ज करते हुए चोरी की जांच शुरू कर दी है।