चिंतपूर्णीः सड़क पर रेहड़ी लगाने वाले पर पर्चा

चिंतपूर्णीः सड़क पर रेहड़ी लगाने वाले पर पर्चा

ऊना/सुशील पंडित: चिंतपूर्णी में रेहड़ी फड़ी से रुक रहे रास्तों पर पुलिस गंभीर हो गई है। आए दिन यातायात मार्गों को बाधित करने वालों पर आपराधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चिंतपूर्णी थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश पुत्र गंगा राम के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। राकेश ने अपनी रेहड़ी सड़क कब्जाकर लगा रखी थी।

जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब भी पुलिस अतिक्रमण करने वाले एक व्यक्ति पर पर्चा दर्ज करती है तो कुछ दिन के लिए बाकी अतिक्रमणकारियों को शिक्षा मिल जाती है। जैसे ही पहले वाले पर्चे की स्मृति धूमिल हो जाती है, सड़क पर रेहड़ी फड़ी सजनी शुरू हो जाती हैं। पूरा ऊना और इसके राष्ट्रीय और राजकीय मार्गों की स्थिति ऐसी ही है। सड़क मानो किसी लंबे शॉपिंग कांप्लेक्स की तरह लगती है। जगह जगह सड़कों को घेरकर रेहड़ियां लगाई जा रही हैं। इससे ट्रैफिक जाम तो लगते ही हैं अपितु कई बार सड़क हादसे भी इन्हीं की वजह से हो जाते हैं। पुलिस की कार्रवाई यदि निरंतर जारी रहे तो जनता को भी राहत की सांस आएगी।