जखेड़ाः चिट्टे सहित एक काबू

जखेड़ाः चिट्टे सहित एक काबू

ऊना/सुशील पंडित: चिट्टे के ऊपर पुलिस की छिटपुट कार्रवाई जारी है। पुलिस चिट्टे बेचने वाले नेटवर्क को तो तोड़ नहीं पा रही लेकिन छोटे मोटे चिट्टा तस्करों और उसका सेवन करने वालों पर लगातार पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। शुक्रवार को मैहतपुर पुलिस की एक टीम जब गश्त पर थी तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिट्टे के साथ जखेड़ा नर्सरी के पास मौजूद है। पुलिस ने उक्त संदिग्ध की तालाशी ली तो उन्हें 3.15 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद हुआ। आरोपित की पहचान राम कुमार पुत्र प्रेम चन्द निवासी झखेड़ा के रूप में हुई है।

राम कुमार के विरुद्ध मैहतपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 31-61-85 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोजाना ऐसे मामले दर्ज हो रहे हैं लेकिन असली दोषी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चिट्टे का नेटवर्क पुलिस अभी भी भेदने में नाकाम सिद्ध हुई है। यह चिट्टा कहां से आता है। कौन इसे हिमाचल में दाखिल करवा रहा है। इस नेटवर्क के तार किन किन राज्यों तक फैले हैं। ऐसे कई सवाल हैं जिनके उत्तर पुलिस ने कभी हिमाचल की जनता को नहीं दिए।