बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेवारी: अनिल मनकोटिया

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेवारी: अनिल मनकोटिया

ऊना/सुशील पंडित: आम आदमी पार्टी जिला ऊना इकाई द्वारा आज जिला मुख्यालय पर प्रदेश में बिगड़ते स्वास्थ्य सुविधाओं के हालत पर जिला सचिव अनिल मनकोटिया की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया। ऊना जिला में विभिन्न छोटे बड़े स्वास्थ्य केंद्रों की हालत दयनीय है कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं अल्ट्रा साउंड सिटी स्कैन की मशीनें खराब पड़ी हैं। मजबूरी में आम आदमी को प्राइवेट अस्पतालों की लूट का शिकार होना पड़ता है।

प्राइवेट अस्पताल मनमर्जी की फीस वसूलते हैं जिसके ऊपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेवारी होती है। लेकिन सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है। ऊना जिला से कैबिनेट मिनिस्टर होने के बावजूद सरकार का आम आदमी की पीड़ा एवम समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। जिला में बहुत से स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं जिनका ढांचा जल्द से जल्द दुरुस्त करने की आवश्यकता है।

आम आदमी पार्टी इससे पहले भी कई बार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं की ज़रूरत का मुद्दा उठा चुकी है। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार इस तरफ ध्यान देने की बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में व्यस्त है। आम आदमी पार्टी तमाम हिमाचल प्रदेश की जनता से इस मुद्दे पर एकजुट होने और पार्टी के इस आंदोलन में सहयोग की अपील करती है ताकि आने वाले समय में प्रदेश से इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाए और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में एक ईमानदार और मेहनतकश जनता के हक में नीतियां बनाने वाली सरकार का निर्माण किया जा सके । इस प्रदर्शन में लोकसभा अध्यक्ष राज ठाकुर राज्य उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा , ईशान ओहरी ,मनीष मनकोटिया ,विजय अजय भारती, अजेंदर भारती आदि ने हिस्सा लिया।