इंड्रस्टी एसोसिएशन द्वारा एनआरएसटी सेंटरों में बच्चों को जूते वितरित 

इंड्रस्टी एसोसिएशन द्वारा एनआरएसटी सेंटरों में बच्चों को जूते वितरित 
ऊना/ सुशील पंडित: हरोली ब्लॉक इंड्रस्टी एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बाथू में डाईट देहला व नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से चलाए जा रहे एनआरएसटी सेंटरो में बुधवार को बच्चों को करीब150 जूते वितरित किए। कार्यक्रम में एच एन स्टील वर्धमान उद्योग बाथू के संचालक कुनाल सिंगला द्वारा बच्चों को जूते बांटे गए। सिंगला ने कहा कि इंड्रस्टी एसोसिएशन समय समय पर जनहित व समाजिक कार्य करती रहती है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रवासी बच्चों के लिए यह सरहानीय कार्य हैं।

एसोसिएशन के मुख्या सलाहकार आर सी तनेजा ने कहा की हरोली एसोसिएशन की और से प्रवासी बच्चों की पढ़ाई लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। इस अवसर पर नायसा उद्योग से नागेंद्र सिंह, मिड़ास केयर से वीरेंद्र शर्मा, नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन महें, अध्यापिका प्रवीन कुमारी, रीता, मोनिका, ज्योति, नेहा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।