सहकार भारती ने जिला ऊना के सेंसोवाल गांव में मनाया स्थापना दिवस 

सहकार भारती ने जिला ऊना के सेंसोवाल गांव में मनाया स्थापना दिवस 
ऊना/ सुशील पंडित :अखिल भारतीय सहकार भारती प्रदेश के हर गाव में स्वयं सहायता समूहों का गठन करेगा। यह जानकारी सहकार भारती के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की प्रदेश सदस्य लक्ष्मी जरयाल ने दी।उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम बेरोजगार युवाओं व महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकार भारती का गठन 11 जनवरी, 1979 को हुआ था। प्रदेश में इसका 2005 में गठन किया गया था। संस्था 11 से 20 जनवरी तक प्रदेश के हर जिला में स्थापना दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि यह एक गैर सरकारी संगठन है। सहकार भारती सहकारिता आदोलन को उचित दिशा में गति प्रदान करने तथा उसमें निष्ठावान,सेवा भारती व ईमानदार लोगों को जोड़ने के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि जिले में युवाओं व महिलाओं के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी संस्थाएं बनाने व उन्हे सही ढंग से चलाने का प्रयास किया जाएगा। समय-समय पर सहकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। सहकार भारती के जरिए बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। सहकार भारती जिला ऊना के महासचिव तरसेम लाल ने कहा संस्था की ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी जल्द घोषित की जाएगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का प्रयास होगा। सहकार भारती के पूर्व प्रांत सचिव पकंज सहोड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण लोगों का सहकारी संस्थाओं से विश्वास उठ सा गया है।यह संगठन शुद्धि, वृद्धि, प्रचार-प्रसार,प्रशिक्षण करने वाला एक संगठन है।यह संगठन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।सहकार भारती के साथ हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाएगा और उनके आर्थिक उत्थान के लिए प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व प्रांत सचिव पंकज सहोड़,डा.सतीश शर्मा सेंसोवाल,सूरज पाठक प्रधान ईसपुर सोसाइटी,हरि सिंह ठाकुर, शुभम जरियाल,अनिल जसवाल,विजय कुमार ठाकुर प्रधान सेंसोवाल गोट फार्म,शशि कंवर प्रधान सेंसोवाल कॉपरेटिव सोसाइटी, देस राज राणा पूर्व चेयरमैन हिमकैप्स,नरेंद्र राणा समेत सभी विधानसभा हलकों से कार्यकर्ता तथा सदस्य उपस्थित थे।