पंजाबः You tuber ने पहली मंजिल से लगाई छलांग, टूटी टांगे

पंजाबः You tuber ने पहली मंजिल से लगाई छलांग, टूटी टांगे

लुधियानाः खन्ना के एजुकेशन हब जीटीबी मार्केट में एक सोशल मीडिया प्रमोटर (You tuber) पर हमला होने का मामला सामने आया है। इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए You tuber पहली मंजिल से कूद गया। हादसे में You tuber की टांगे टूट गई। अमलोह के गांव घुटिंड निवासी दलजीत सिंह ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल खरीदी थी, लेकिन उसे पसंद नहीं आया। इस दौरान पहले उसे मोटरसाईकिल की मुरम्मत करवाने के लिए कहा गया, जिसके बाद वह बाईक की मुरम्मत करवाने के लिए दुकान पर चला गया। पीड़ित का आरोप है कि जिसके बाद उसे तहसील परिसर में ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई।

पीड़ित ने कहा कि वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागकर जीटीबी मार्केट तक आ गया। इस दौरान तेजधार हथियारों के साथ हमलावार उसके पीछे आ गए। इस दौरान हमलावार जब दोबार उस पर हमला करने लगे तो उसने अपनी जान बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा दी। इस हादसे में उसकी टांगे टूट गई। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है। दूसरी ओर एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि घायल के बयान दर्ज करके केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि You tuber के बयानों पर लाडी, धुम्मा और 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।