पंजाबः मिठाई का डिब्बा समझकर खोला तो डॉक्टर के उड़े होश

पंजाबः मिठाई का डिब्बा समझकर खोला तो डॉक्टर के उड़े होश

फरीदकोटः पंजाब में अपराध, हत्या और सामूहिक हिंसा लगातार बढ़ रही है। हाल ही में पंजाब के फरीदकोट जिले में फिरौती मांगने का सिलसिला सामने आया है। इस बार दिवाली के मौके पर गैंगस्टरों ने फिरौती मांगने का नया तरीका अपनाया है। जहां एक प्राइवेट डॉक्टर से रंगदारी मांगने का तरीका आरोपियों का बिल्कुल अलग था।

दरअसल, दो लोग मोटरसाइकिल पर आए, जिनके चेहरे ढके हुए थे और जिनके पास मिठाई थी। इस बीच, वे मिठाई का डिब्बा देने के बहाने डॉक्टर के पास जाते हैं और डिब्बे में एक धमकी भरा पत्र छोड़ जाते हैं जिसमें वे फिरौती की मांग की गई।  इस डिब्बे को खोलते ही डॉक्टर के होश उड़ गए। जिसके बाद डॉक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

डॉक्टर से फिरौती मांगने वालों के चेहरे वहां लगेे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इस दौरान 2 लोग बाहर मोटरसाइकिल पर खड़े नजर आते हैं, जिन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ है और इसके बाद वो डॉक्टर के पास जाते हैं। उसे पास के एक व्यक्ति से मिलने के लिए कहा जाता है और मिठाई का एक डिब्बा दिया जाता है। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इनमें से कुछ लोगों को रास्ते में ही पकड़ लिया है।