पंजाबः कपड़ा व्यापारी की हत्या के आरोपियों ने की सेंट्रल जेल से वीडियो वायरल

पंजाबः कपड़ा व्यापारी की हत्या के आरोपियों ने की सेंट्रल जेल से वीडियो वायरल

तरनतारनः जिल में 11 अक्टूबर को कपड़ा व्यापारी की गोलियां मारकर कर दी गई थी। इस कत्ल केस के आरोपियों को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन आरोपियों द्वारा जेल से वायरल की वीडियो को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। हाल ही में एक वीडियो जेल में बंद आरोपियों द्वारा वायरल किया जा रहा है।

जिसमें देखा जा सकता है कि कपड़ा व्यापारी गुरजंत सिंह की हत्या के आरोपी सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब में कैसे ऐश कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो के बाद तरनतारन की सेंट्रल जेल गोइंदवाल एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। बता दें कि कपड़ा व्यापारी गुरजंत सिंह की हत्या गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के गुर्गों ने की थी। सोशल मीडिया पर लखबीर लंडा ने इस हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी।

पोस्ट में कहा गया था कि गुरजंट पुलिस के साथ मिल गया था और उसने मेरे भाई अर्शदीप भट्टी की जिंदगी खराब कर दी। उसने (गुरजंट) पुलिस फोर्स ज्वाइन कर रखी थी। मैंने उसके परिवार से फिरौती भी मांगी थी, परंतु किसी दोस्त के कहने पर बिना पैसे लिए ही उसको छोड़ दिया। मगर गुरजंट पुलिस का दलाल बन गया था। हम किसी दलाल को नहीं छोड़ेंगे। गुरजंट का जो काम (हत्या) किया वो सरेआम किया गया है।