पंजाबः ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक से जहरीला कैमिकल हुआ लीक, सांस लेने में हो रही परेशानी, देखें वीडियो

पंजाबः ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक से जहरीला कैमिकल हुआ लीक,  सांस लेने में हो रही परेशानी, देखें वीडियो

लुधियानाः ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रक से केमिकल लीक होने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैकि जहरीला कैमिकल होने के कारण वहां मौजूद लोगों और वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी रही। स्थानीय लोगों के अनुसार इस केमिकल की गंध इतनी खतरनाक थी कि लोगों की आंखों से आंसू आ रहे है और सांसें लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि 2 किलोमीटर के एरिया में केमिकल का असर देखने को मिल रहा है। मनदीप सिंह ने बताया कि 2 घंटे हो गए है। इलाके में सीवरेज से कैमिकल लीक हुआ या गाड़ी के ड्रमों से लीक हुआ इतना पता नहीं चल पाया है।

लेकिन इस जहरीले कैमिकल के कारण लोगों को सांस में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहरीला कैमिकल लोगों की आंखों में भी जलन हो रही है। मनदीप का कहना है कि 2 घंटे हो गए कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं कमल ने बताया कि वह जब वहां से गुजरा तो जहरीले कैमिकल उनकी आंखों को लगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहरीला कैमिकल उनके गले को भी लग रहा है। जसपाल ने कहा कि कूड़ा उठाने वाला कर्मी आया लेकिन जहरीला कैमिकल गिरने के कारण आई परेशानी के चलते उक्त कर्मी बिना कूड़ा उठाए वहां से चला गया।

दूसरी ओर मौके पर पहुंचे पीसीआर के मुजाजिम ने बताया कि गाड़ी से जहरीला कैमिकल लीक होकर गिर गया है। कैमिकल इतना खतरनाक है कि लोगों के सिर पर चढ़ रहा है। पुलिस मुलाजिम ने बताया कि अब पता नहीं किस गाड़ी से कैमिकल लीक हुआ है। इस दौरान गाड़ियों को पीछे से वापिस भेजा जा रहा है।