पंजाबः ADGP दफ्तर के सामने सुविधा केंद्र को चोरों ने बनाया निशाना, 20 लाख लेकर हुए फरार

पंजाबः ADGP दफ्तर के सामने सुविधा केंद्र को चोरों ने बनाया निशाना, 20 लाख लेकर हुए फरार

बठिंडाः पंजाब में लूटपाट और चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं अब ताजा मामला शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मिनी सचिवालय के अंदर सुविधा केंद्र से सामने आया है। जहां चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए है। एडीजीपी कार्यालय के सामने स्थित सुविधा केंद्र के ताले तोड़कर चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी कर ली है। हैरानी की बात यह है कि चोर पैसे रखने वाले लॉकर को भी साथ ले गए।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की सुरक्षा प्रंबंध की पोल खुलती नजर आ रही है, क्योंकि मिनी सचिवालय में पुलिस और जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के कार्यालय हैं। पुलिस प्रशासन घटना स्थल का जायजा ले रही है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के द्वारा सबूत इकट्ठे किए जा रहे है। 

चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को अपने साथ ले गए। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। घटना के बारे में शनिवार को तब पता चला जब सुविधा केंद्र कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में माना जा रहा कि किसी जानकार ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूरे स्टाफ को एक जगह इकट्ठा कर लिया है। डीएसपी सिटी टू गुरप्रीत सिंह सभी से पूछताछ कर रहे हैं। एसएसपी गुलनीत खुराना का कहना था कि पुलिस उक्त पूरे मामले की जांच कर रही है।