पंजाबः मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पंजाब को हथियार सप्लाई करता था आरोपी

पंजाबः मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पंजाब को हथियार सप्लाई करता था आरोपी

जांच में हुआ खुलासा आरोपी के अमेरिका से जुड़े तार

चंडीगढ़ः केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खन्ना पुलिस द्वारा उजागर किए गए अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर मॉड्यूल की जांच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार अमृतसर निवासी हरसिमरनजीत सिंह सिम्मा पेशे से ट्रक चालक था। इसका संपर्क अमेरिका में बैठे अमृत बल के साथ उसकी महिला साथी दलजीत कौर मानों ने करवाया था। हरसिमरनजीत सिम्मा ट्रक चालक के भेष में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पंजाब में हथियारों की सप्लाई करता था। अमृतसर के शमशेर सिंह शेरा और अमृतसर के सरबजोत सिंह सबी संधू ने भी उनका समर्थन किया। इससे पहले कल एनआईए की एक टीम खन्ना पहुंची थी और इस बीच एसएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

गौरतलब हो कि खन्ना पुलिस ने हाल ही में बब्बर खालसा के सरगना अमृत बल, प्रकाश सेखों और जग्गू भगवानपुरिया के 13 गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में खन्ना पुलिस गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर ही रही थी कि इससे पहले एनआईए ने इस अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर मॉड्यूल में एंट्री की है। गैंगस्टर अमृत बल और जग्गू भगवानपुरिया का गिरोह पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

यह खुलासा खन्ना पुलिस द्वारा 13 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। ये सभी गैंगस्टर अमृत बल और जग्गू भगवानपुरिया के गिरोह के हैं। हरसिमरनजीत सिंह उर्फ ​​सिम्मा पंजाब में गैंगस्टर अमृत बल के सभी हत्याओं के मामलों को देखता था। इसके साथ ही पुलिस ने 24 दिसंबर को गैंगस्टर की खास दलजीत कौर उर्फ ​​मानों को गिरफ्तार किया था। मानों के खुलासे के बाद पुलिस ने वारस अली और रफी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने उन 14 टारगेट की पहचान की थी, जिनका कत्ल किया जाना था।