पंजाबः विदेश जाने की फिराक में आतंकी रोडे का साथी एयरपोर्ट से गिरफ्तार 

पंजाबः विदेश जाने की फिराक में आतंकी रोडे का साथी एयरपोर्ट से गिरफ्तार 

अमृतसरः भारत के मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की आज ही मौत होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा हैकि आतंकी रोडे पिछले काफी समय से पाकिस्तान में रह रहा था और 2 दिसंबर को उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वहीं अब आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथी को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। परमजीत सिंह डाडी विदेश भागने की फिराक में था। फिलहाल खुफिया एजेंसियों ने परमजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, परमजीत सिंह डाडी मंगलवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विदेश भागने की तैयारी में था। वह अमृतसर से इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ना चाहता था, लेकिन एयरपोर्ट पर उसके खिलाफ जारी रेड कॉर्नर के चलते उसे हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। अभी कोई भी सीनियर अधिकारी इस बारे में अतिरिक्त जानकारी सांझा नहीं कर रहा है।