पंजाब पुलिस ने 2 नकली पुलिस वालों को रंगे हाथो किया काबू

दुकानदार को धमकी दे ठगे 90 हजार रुपए, 50 हजार और लेने आए तो पकड़े गए

पंजाब पुलिस ने 2 नकली पुलिस वालों को रंगे हाथो किया काबू
पंजाब पुलिस ने 2 नकली पुलिस वालों को रंगे हाथो किया काबू

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिले के थाना डी डिवीजन ने दो नकली पुलिस वालों को काबू किया है। काबू किए गए आरोपी दोनों सगे भाई हैं और एक दुकानदार को धमका पैसे वसूलने के लिए आए थे। लेकिन दुकानदार ने उनसे पहले पुलिस को सूचना दे दी। जिसके चलते दोनों भाई अब सलाखों के पीछे हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरनतारन के रहने वाले पृथ्वी और युवराज के तौर पर हुई है।

आरोपियों ने अंकित से 90 हजार रुपए ठगे

थाना डी-डिवीजन के एसएचओ रोबिन हंस ने जानकारी दी कि अंकित नाम के युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। अंकित मोबाइलों को बेचने व खरीदने का काम करता है। अंकित ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों ने उसके साथ संपर्क किया। खुद को तरनतारन पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी बताते हुए धमकाने लगे। गलत काम करने की धमकियां देकर दोनों ने अंकित से 90 हजार रुपए ठग लिए। लेकिन उनकी भूख यहां भी नहीं मिटी। उन्होंने अंकित से 50 हजार रुपए की और मांग कर दी।

ट्रैप लगाकर आरोपियों को किया काबू

रोबिन हंस ने बताया कि आरोपियों ने जब अंकित से दोबारा पैसे मांगे तो उसने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद ट्रैप बिछाया गया। जैसे ही दोनों आरोपी पैसे लेने के लिए पहुंचे, दोनों को पकड़ लिया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है। जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों ने किन-किन को ठगा है।

बड़ा भाई पृथ्वी बनता था सब इंस्पेक्टर

जांच में सामने आया कि दोनों सगे भाई हैं। बड़े भाई का नाम पृथ्वी तो छोटे का नाम युवराज है। पृथ्वी अपने आप को तरनतारन पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताता था, जबकि छोटा युवराज अपनी पहचान कांस्टेबल के तौर पर बताता था। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। दोनों को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।