पंजाबः 2 पक्षों में चले तेजधार हथियार, बच्चे सहित 5 जख्मी, देखें वीडियो

पंजाबः 2 पक्षों में चले तेजधार हथियार, बच्चे सहित 5 जख्मी, देखें वीडियो

मोगाः क़स्बा धर्मकोट के गां जट्टी गट्टा में दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा होने का समाचार सामने आया है। वहीं इस लड़ाई का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जबकि दूसरी ओर शिकायत करता मलकीत सिंह का कहना है कि उनके द्वारा गांव में नशा रोको कमेटी बनाई हुई है और वह गांव में नशा बेचने वालो को रोकते है। उनका कहना है कि वहीं दूसरी पक्ष के हरमेश सिंह और उसका भाई नशे बेचने का कारोबार करते है और हमारे साथ गाली गलोच करते है। वहीं इनकी नशा बेचने की वीडियो भी वायरल हो रही है। मलकीत सिंह का कहना है कि हमने इसकी पुलिस चौकी में भी शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं निकला।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा बीते दिन हमारे घर आकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस घटना में मै और मेरी भाभी और बाचा घायल हो गए। मलकीत ने बताया कि हरमेश और उसके भाई ने साथियों सहित हमारे साथ काफी मारपीट की और घर की महलाओं पर भी हाथ उठाया। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं शिकायत करता मलकीत सिंह ने पुलिस कर्मचारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह नशा बेचने वालों की हिमायत करता है। इस दौरान मलकीत सिंह की पुलिस कर्मचारी रागुविंदर धीर के साथ भी बहस भी हुई। 

वही दूसरी और हरमेश जिस पर नशा बेचने के आरोप है, उसने कहा में पहले नशा बेचता था और मुझे सजा भी हो गई थी लेकिन जब से मैं सजा काट कर बाहर आया हूं मैंने नशा नहीं बेचा। दूसरी और 4 से 5 दिन पुरानी वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि वह मेरी नहीं है और कल भी इन्होंने हमारे लड़के को अपने घर पर बंदी बनाया था। जब हम उसे छुड़ाने के लिए आए तो इन्होंने हमारे ऊपर हमला कर कर दिया। उन्होंने कहा कि हम कोई नशा नहीं बेचते। अगर कोई प्रूफ कर दे तो हम खुद अपने आप को पुलिस के हवाले कर देंगे। वही झगड़े की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमे साफ़ दिखाई दे रहा है कि हरमेश सिंह जिस पर नशा बेचने के आरोप मलकीत सिंह द्वारा लगाये गए है उनके हाथो में हथियार पकडे़ हुए है और मार पीट कर रहे है।

दूसरी ओर अस्पताल में दोनों पक्षों के बयाना लेने आए जांच अधिकारी रागुविंदर धीर ने बतया कि इन दोनों की आपसी कोई रंजिश है और इनका लड़ाई झगड़ा रहता है। मलकीत सिंह उन पर चिट्टा बेचने के आरोप लगाता है लेकिन जब मैंने हरमेश से बयान लिए तो उसने कहा कि उसको नजायज फंसाया जा रहा है। पहले भी वह नाजायज तौर पर जेल की सजा काट कर आया है, लेकिन इनका झगड़ा पैसो के लेन-देन का है। जो वीडियो वायरल की जा रही है वह पुरानी है। अगर इनके पास कोई सबूत है तो पेश करें। वहीं उन्होंने कहा कि अगर इनकी शिकायत झूठी हुई तो इन पर भी में करवाई की जाएंगी।