पंजाबः आप विधायक के दफ्तर में सब इंस्पेक्टर से हाथापाई, विरोधी पार्टियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाबः आप विधायक के दफ्तर में सब इंस्पेक्टर से हाथापाई, विरोधी पार्टियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

सब इंस्पेक्टर ने पगड़ी उतारने के लगाए आरोप

श्री हरगोबिंदपुर : विधायक के दफ्तर में सब इंस्पेक्टर कैलाश चंदर के साथ मारपीट के आरोपों को विधायक ने सिरे से नकारा दिया है। विधायक अमरपाल सिंह ने कहा कि विरोधी मेरे खिलाफ साजिशें कर रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर साजिश का अरोप लगाते कहा कि उनके राज में पुलिस अधिकारियों के साथ जो कुछ हुआ वह भूल गए हैं। विधायक ने कहा कि कैलाश चंद्र तो सिख फैमली से ही नहीं है वह तो वैसे ही पगड़ी बांधते हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ हुई मार पिटाई का मामला विधान सभा हल्का श्री हरगोबिंदपुर से सामने आया है यहाँ पुलिस थाना नंगल के सब इंस्पेक्टर कैलाश चंदर ने आरोप लगाया है कि उसके साथ विधायक अमरपाल सिंह के सामने मिशरपुरा दफ्तर में उनके समर्थकों हरजिंदर सिंह और दविंदर सिंह ने मारपीट कर पगड़ी उत्तर दी थी। 

शिकायत पर पुलिस थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया था। फिलहाल दोनों आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर बताए है। वही पीड़ित पुलिस सब इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर वह एक पुलिस अधिकारी के साथ यह हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होगा वही सब इंस्पेक्टर कैलाश चंदर ने कड़ी करवाई की माँग की । उधर विधायक अमरपाल सिंह का इस मामले कहना है कि किसी को बेटी की कुछ फोटो को लेकर विवाद कैलाश चंदर और कुछ लोगों में चल रहा था। जिसे लेकर उन्होंने खुद कैलाश चंद्र और लड़की के परिवार वालों को बुलाया था।लेकिन मेरे आने से पहले ही धक्का मुक्की हो चुकी थी।

 सब इंस्पेक्टर की पगड़ी उतारने के आरोप पर विधायक ने कहा कि कैलाश चंदर सिख फैमिली से नहीं है उन्होंने तो वैसे ही पगड़ी बांध रखी है। वहीं इस मामले में अमरपाल ने विरोधियों की साजिश बताते हुए कहा कि उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर साजिश का अरोप लगाते कहा कि उनके राज में पुलिस अधिकारियों के साथ जो कुछ हुआ वह भूल गए हैं।