पंजाबः अस्पताल से कैदी फरार, DSP सहित जेल के 4 कर्मचारी Suspended

पंजाबः अस्पताल से कैदी फरार, DSP सहित जेल के 4 कर्मचारी  Suspended
पंजाबः अस्पताल से कैदी फरार, DSP सहित जेल के 4 कर्मचारी Suspended

पटियालाः जिलें से बड़ी ख़बर सामने आई है। आज पटियाला के राजिंदर अस्पताल में इलाज के लिए गए कैदी अमरीक सिंह के फरार होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद राज्य के कारागार मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आदेश के अनुसार उपाधीक्षक सुरक्षा पटियाला जेल, वारंट अधिकारी पटियाला और दो वार्डर को सस्पेंड कर दिया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जेल सुरक्षा के लिए तैनात डीएसपी (सुरक्षा) वरुण शर्मा, पटियाला जेल सहायक अधीक्षक सह वारंट अधिकारी हरबंस सिंह, जेल वार्डर निलंबित सतपाल सिंह मतपत्र संख्या 707 और मनदीप सिंह मतपत्र संख्या 562 को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जेल अधीक्षक पटियाला मंजीत सिंह टिवाना और सहायक जेल अधीक्षक पटियाला जगजीत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पटियाला जिले के घागा प्रखंड के ददना गांव निवासी अमरीक सिंह पटियाला जेल में सजा काट रहा था, जहां से उसे इलाज के बहाने राजिंदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस कैदी को पटियाला जेल से राजिंद्र अस्पताल में ट्रांसफर के दौरान राज्य सरकार द्वारा तय किए गए नियमों का भी उल्लंघन किया गया। जेल मंत्री ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।