पंजाबः कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम और दुकानदारों में हुआ हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम और दुकानदारों में हुआ हंगामा, देखें वीडियो

लुधियानाः नगर निगम तहबाजारी शाखा के अधिकारी की शिंगार सिनेमा रोड पर दुकानदार के साथ बहसबाजी का मामला सामने आया है। इस दौरान वहां पर भारी हंगामा देखने को मिला है। दरअसल, आज तहबाजारी की टीम ने शिंगार सिनेमा रोड़ पर अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने गई थी। जहां दुकानदारों ने निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है। इस दौरान दुकानदारों का कहना है कि वह पिक एंड चूज पालिसी के तहत काम कर रहे है। लेकिन निगम के अधिकारियों द्वारा गलत कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान तहबाजारी अधिकारियों और दुकानदारों में झड़प भी हुई।

वहीं दुकानदार रजनीश सोनी ने कहा कि आज उनकी दुकान का सामान फुटपाथ पर पड़ा था। दुकान का माल करीब 5 फीट तक बाहर लगाया था। तहबाजारी टीम ने जबरी दुकान से माल उठाकर ट्रक में लोड कर लिया। रजनीश मुताबिक तहबाजारी के अधिकारी ने उस पर मामला दर्ज करवाने की धमकी दी है। वहीं दूसरी ओर तहबाजारी के इंचार्ज ने कहा कि अक्सर शिंगार रोड पर ट्रैफिक जाम लगने की शिकायतें उन्हें मिल रही है। निगम अधिकारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को भी सड़कों पर जाम की स्थिती बनी रहती है, जिसके चलते राहगीरों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों ने सफेद लाइन से बाहर सामान रखा हुआ है। जोकि दुकानों से 15 फीट ज्यादा है। उन्होंने कहा कि उक्त दुकानदारों को कई बार वार्निंग भी दी जा चुकी है। लेकिन जब भी वह कार्रवाई करने के लिए आते है तो दुकानदार निगम की टीम को देखकर सामान अंदर रखना शुरू कर देते है और हमारे जाने के बाद फिर से सामान पुरानी जगह पर अवैध कब्जा करके रख देते है। उन्होंने कहा कि आज जब वह निगम कमिश्नर के आदेशों पर कार्रवाई करने आए तो दुकानदार द्वार उन्हें धमकियां दी जाने लगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को सूंचारू ढंग से चलाने के लिए आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।