पंजाबः नगर निगम के ट्रक और बुलडोजर का बिगड़ा बैलेंस, महिला टीचर ने किया हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः नगर निगम के ट्रक और बुलडोजर का बिगड़ा बैलेंस, महिला टीचर ने किया हंगामा, देखें वीडियो

लुधियानाः ट्रांसपोर्ट नगर में नगर निगम के ट्रक और बुलडोजर का बैलेंस बिगड़ने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के दौरान महिला टीचर सोनियां ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी आगे भगा ली, जिससे वाहनों की टक्कर हो गई, लेकिन उसने गाड़ी बचा ली। महिला ने कहा कि अगर वह गाड़ी ना भगाती तो बुलडोजर उसकी गाड़ी पर गिर सकता था। महिला ने कहा कि गाड़ी में उसके 2 बच्चे भी मौजूद है। ऐसे में अगर बुलडोजर उसकी गाड़ी पर गिर जाता तो उसकी बड़ा हादसा हो सकता था और हादसे में उसकी गाड़ी भी डैमेज हो सकती थी। इस घटना के बाद महिला ने ट्रक और बुलडोजर को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। महिला ने खराब सड़कों को लेकर नगर निगम समेत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

महिला ने आरोप लगाया कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण ऐसे हादसे होते हैं। महिला ने कहा कि अगर समय रहते वहीं अपनी गाड़ी आगे नहीं बढ़ाती तो बुलडोजर उनकी गाड़ी पर पलट जाना था और बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, जब नगर निगम के वाहन चालक चरणजीत सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि छलांग लगाने के दौरान बुलडोजर पलटने से बच गया, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ। महिला ने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था। व्यक्ति ने कहा कि उनकी गलती यह है कि मशीन खराब है और वह उसे लेकर आ रहे थे। इस दौरान आगे गड्ढा आ गया जिसके कारण हादसा होने से बच गया। हालांकि एक अन्य व्यक्ति भी कह रहा है कि वह भी इस हादसे के दौरान बाल-बाल बचा है। लेकिन चरणजीत का कहना है कि उक्त महिला उस पर गलत आरोप लगा रही है।