पंजाबः बारिश के कारण कई ट्रेने रद्द, 3 के रूट हुए डायवर्ट

पंजाबः बारिश के कारण कई ट्रेने रद्द, 3 के रूट हुए डायवर्ट

चंडीगढ़ः पंजाब में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जहां लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है, वहीं अब पानी सड़कों पर जमा होने से लोगों के लिए आफत बनी हुई है। शहरों से लेकर गांवों-खेतों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। बहुत से स्थानों पर रेल ट्रैक भी पानी में डूब गए हैं। कई जगह गांवों को खाली करवाया जा रहा है। जलभराव के कारण रेलवे ने पंजाब में सरहिंद-नंगल डैम और चंडीगढ़-साहनेवाल रेलखंड की गाड़ियां रद्द कर दी हैं। जम्मू-तवी, अमृतसर और फिरोजपुर आने-जाने वाली गाड़ियों के रूट भी बदले हैं। वहीं लोगों को सफर न करने की सलाह दी गई है।

रद्द की गईं गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 14610 ( श्री माता वैष्णो देवी कटडा-ऋषिकेश )
  • गाड़ी संख्या 14632 (अमृतसर -देहरादून ) 3. गाड़ी संख्या 13152 (जम्मू तवी -कोलकाता )
  • गाड़ी संख्या 14606 (जम्मू तवी -हरिद्वार ) 5. गाड़ी संख्या 12332 (जम्मू तवी -हावडा )
  • गाड़ी संख्या 14662 (जम्मू तवी -बाड़मेर ) 7. गाड़ी संख्या 12208 (जम्मू तवी -काठ गोदाम )
  • गाड़ी संख्या 15012 (चंडीगढ़ -लखनऊ ) 9. गाड़ी संख्या 14674 (अमृतसर -जयनगर )
  • गाड़ी संख्या 12232 (चंडीगढ़ -लखनऊ ) 11. गाड़ी संख्या 13308 (फिरोजपुर -धनबाद )
  • गाड़ी संख्या 13006 (अमृतसर -हाबडा ) 13. गाड़ी संख्या 22432 (ऊधमपुर -सूबेदारगंज )
  • गाड़ी संख्या 14631 (देहरादून -अमृतसर ) 15. गाड़ी संख्या 14887 (ऋषिकेश -बाडमेर )
  • गाड़ी संख्या 12231 (लखनऊ -चंडीगढ़ ) 17. गाड़ी संख्या 14609 (ऋषिकेश -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा )

शॉर्ट टर्मिनेटेड / शॉर्ट ओरिजिनेटेड गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 14888 (बाडमेर -ऋषिकेश ) शॉर्ट टर्मिनेटेड - भटिंडा ( BTI ) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 12237 (वाराणसी - जम्मू तवी ) शॉर्ट टर्मिनेटेड - मुरादाबाद ( MB ) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 13307 (धनबाद -फिरोजपुर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड - लक्सर ( LRJ ) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 12491 (बरौनी -जम्मू तवी ) शॉर्ट टर्मिनेटेड - रूड़की ( RK ) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 15211 (दरभंगा -अमृतसर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड - नजीबाबाद ( NBD ) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 12357 (कोलकाता -अमृतसर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – केसरी (KES) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 14711 (ऋषिकेश -श्री गंगा नगर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – बराडा (RAA) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 12053 (हरिद्वार - अमृतसर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – सहारनपुर (SRE) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 14617(बनमखी -अमृतसर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – सहारनपुर (SRE) स्टेशन

इन गाड़ियों के बदले रूट 

  • गाड़ी संख्या 13005 (हावडा-अमृतसर ) वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 15531 (सहरसा - अमृतसर ) वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन
  • गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता -जम्मूतवी ) वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन