पंजाबः जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर बड़ी कार्रवाई 

पंजाबः जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर बड़ी कार्रवाई 

अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा सरकार को अल्टीमेटम देने वाला ट्वीट भारत में बैन हो गया है। ट्वीटर में संदेश आ रहा है कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह का यह ट्वीट एक गैरकानूनी मांग के जवाब में भारत में रोक दिया गया है। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री मान पर निशाना साधा है।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है और कहा कि सरकारें अब श्री अकाल तख्त साहिब से जारी बयान पर रोक लगाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सीएम मान को एक चेतावनी है कि गुरु घर के साथ माथा ना लगाए।छठे पातशाह द्वारा सिरजे मीरी पीरी तीर्थ स्थान पर हमले बंद करो, नहीं तो श्री अकाल तख्त साहिब के साथ टकराव करने वालों हशर याद रखे। बता दें कि बीते दिन श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा सरकार को अल्टीमेटम दिया गया था।

वहीं सीएम मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की तरफ से दिए गए अल्टीमेटम पर जवाब देते हुए कहा कि अच्छा होता अगर आप अल्टीमेटम बेअदबी और गायब हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों के लिए जारी करते न कि हंसते-बसते लोगों को भड़काने के लिए। मुख्यमंत्री ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बयान का जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा कि सबको पता है कि आप और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बादलों का पक्ष लेते रहे हो। इतिहास देखो कई जत्थेदारों को बादलों ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर दोनों ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी।