पंजाबः गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने वाले आरोपी पर वकील ने तानी पिस्तौल, पुलिस ने किया काबू

पंजाबः गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने वाले आरोपी पर वकील ने तानी पिस्तौल, पुलिस ने किया काबू

रुपनगर: मोरिंडा के गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में बेअदबी करने वाले आरोपी को दो दिन का पुलिस रिमांड मिला था। जिसके बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर एक वकील द्वारा आज हमले की कोशिश की गई। वकील द्वारा कोर्ट में पेशी दौरान आरोपी पर पिस्तौल तान दी गई। इस मौके पर पुलिस द्वारा वकील को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने वकील की पिस्तौल कब्जे में ले लिया है। पुलिस व बार काउंसिल द्वारा यह जांच की जा रही है कि वकील किस एरिया का है। बताया जा रहा है कि पेशी दौरान आरोपी जसवीर सिंह को फिर से रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी को 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया।

 

बता दें मोरिंडा के गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में बेअदबी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का केस न लड़ने का रोपड़ की बार एसोसिएशन ने सख्त फैसला लिया था। उन्होंने कहा था कि आरोपी का केस कोई वकील नहीं लड़ेगा। वकीलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। रोपड़ बार एसोसिएशन ने यह भी कहा था कि रोपड़ जिले के किसी भी वकील को आरोपी का केस लड़ने से रोकने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि जसवीर पर जूते पहनकर गुरुद्वारे में घुसने और दरबार साहिब में पाठ कर रहे ग्रंथियों से मारपीट करने का आरोप है।