पंजाबः सिविल अस्पताल में आग लगने से मचा हड़ंकप

पंजाबः सिविल अस्पताल में आग लगने से मचा हड़ंकप

फिरोजपुर: सिविल अस्पताल में आज दोपहर आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल के टीबी और चेस्ट विभाग की लैब में अचानक आग लग गई। इस घटना के दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिस समय अस्पताल में आग लगी उस समय अस्पताल की ओपीडी में काफी मरीज मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान ज्यादातर लोग ओपीडी काउंटर पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे और जब उन्हें आग लगने का पता चला तो बहुत से मरीज भाग कर बाहर आ गए।

घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़े प्रयासो के बाद आग पर काबू पाया।  बताया जाता है कि जिस लैब में लगी है वहां और आसपास मशीनों में इस्तेमाल होने वाला भारी मात्रा में केमिकल पड़ा हुआ था, जिसे समय रहते ही बचा लिया गया। अगर इस केमिकल को आग लग जाती तो अंदर ही बहुत बड़ा ब्लास्ट हो सकता था। आग लगने के कर्म को पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान अस्पताल में लगे आग बुझाऊ यंत्र किसी काम नहीं आए।