पंजाबः टेंपो यूनियन के हक में उतरे किसान, DC दफ्तर के बाहर लगाया धरना, देखें वीडियो 

पंजाबः टेंपो यूनियन के हक में उतरे किसान, DC दफ्तर के बाहर लगाया धरना, देखें वीडियो 

मोगाः पंजाब में मोगा में पिछले कुछ समय से गावों में टेंपो चलाने की रोक लगाई गई है। जिससे करीब 400 से ऊपर परिवार अब भूखे मरने की कगार पर है। दरअसल, प्रशासन के मुताबिक टेंपो चलाने पर हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाई है। वहीं हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को लेकर टेंपो यूनियन की ओर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कई दिन तक मोगा की विधायक के घर के बाहर भी धरना प्रदर्शन भी किया गया। लेकिन टेंपो चालको की कोई सुनवाई नहीं हुई।

परिवार वालों का कहना है कि टेंपो मालिकों और ड्राइवरों के घरों के चूल्हे बंद हो चुके है। इससे करीब 500 परिवार  भूखे मरने की कगार पर है। वहीं टेंपो चालको को इंसाफ दिलाने के लिए आज टेंपो यूनियन के हक में सभी किसान जत्थेबंदियां सड़कों पर उतर आई है। जिसके बाद आज यूनियन ने मोगा डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरना लगाया। इस दौरान किसानों ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब सरकार बेरोजगारी खत्म करने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर टेंपो का कारोबार खतम कर उनको भूखे मरने की कोशिश कर रही है। किसानों ने कहा की अगर टेंपो चालको की मांग पूरी नहीं की गई तो संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा।