पंजाबः मूसेवाला के गाने पर डॉक्टर ने किया बच्चे का ऑपरेशन, अब हो रही चर्चा, देखें वीडियो

पंजाबः मूसेवाला के गाने पर डॉक्टर ने किया बच्चे का ऑपरेशन, अब हो रही चर्चा, देखें वीडियो

लुधियानाः कस्बा जगराओं एक बच्चे के पैर का ऑपरेशन मूसेवाला का गीत चलाकर डॉक्टर ने किया। इसका वीडियो भी सोशल खूब वायरल हो रहा है। इस सफल ऑपरेशन में हड्डी रोग में माहिर डॉ.दिव्यांशु गुप्ता ने एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धू मूसेवाला का गीत चलाकर डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया। बच्चा गीत पर झूमते हुआ दिखा। डॉक्टर ने गीत 'जट्ट दी माशूक बीबा रशिया तो' बजाया तो बच्चे के साथ स्टाफ भी नाचने लगा। जगराओं के सुखवीन अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. दिव्यांशु गुप्ता ने कहा कि हादसे में घायल 4 वर्षीय बच्चे का नाम सुखदर्शन है।

उसकी मां का निधन हो गया था। उसके पिता गुरप्रेम सिंह दिव्यांग है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि हेल्पिंग हेड सोसायटी के प्रमुख उमेश छाबड़ा ने बच्चे को ऑपरेशन के लिए रेफर किया था, जिसका एक पैर पूरी तरह से एक दुर्घटना दौरान कुचल गया था, इसका ऑपरेशन करना था। ऐसे में जब बच्चे के पैर का ऑपरेशन होना है तो बच्चा पूरी तरह से डर गया। उसके डर को दूर करने के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.दिव्यांशु गुप्ता ने चार वर्षीय बच्चे के पैर का ऑपरेशन के दौरान एनस्थीजिया देने के साथ उसको किसी प्रकार की पीड़ा व दर्द न हो का ध्यान कहीं और लगाने का फैसला किया। उन्होंने उसका ऑपरेशन करने के दौरान अपने स्टाफ को पंजाबी गाना लगाकर डांस करने का इशारा किया ताकि उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो जाए। 

डॉ.गुप्ता ने कहा कि बच्चे के पैर की त्वचा को हटाकर ऑपरेशन करना होगा। लेकिन छोटी उम्र में ऑपरेशन से बच्चे के साथ दादी भी घबरा गई। तब डॉ. दिव्यांशु गुप्ता ने दादी को भरोसा दिया कि बच्चा आसानी से ऑपरेशन करवा लेगा। तभी डाक्टर दिव्यांशु गुप्ता ने बच्चे के पैर का ऑपरेशन करने के दौरान पंजाबी गाना लगाकर स्टाफ को बच्चे का ध्यान कहीं और करने को कहा। बच्चा उपचार के दौरान गाने की धुन में मस्त हो गया और डॉक्टर ने उसी दौरान बच्चे के पैर का ऑपरेशन कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान गाने की धुन की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब बच्चा पूरी तरह ठीक है। कुछ दिनों में वह चलने लगेगा।