पंजाबः डिवाइडर पर चढ़ी सवारियों से भरी बस, लगा जाम

पंजाबः डिवाइडर पर चढ़ी सवारियों से भरी बस, लगा जाम

लुधियाना: पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं आज गिल चौक फ्लाइओवर पर घने कोहरे के कारण सवारियों से भरी बस के हादसे का शिकार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सीटीयू की बस चंडीगढ़ वापिस जा रही थी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस गिल चौक पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए है।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने सवारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल बस स्टेंड पहुंचाया। यात्रियों की चीख पुकार सुन राहगीरों ने मदद की और घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। कुछ एक को प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। ज्यादा सवारियां बस में नहीं थी। ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोटें लगी हैं। 

हादसे के बाद गिल चौक पर चारों तरफ भारी जाम लग गया, वहीं प्रशासन ने बस को रास्ते से हटाकर जाम को खुलवाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी की गिल चौक फ्लाईओवर पर बस डिवाइडर से जा टकराई है, जिसके चलते वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस को रोड के बीच खड़ी देख वहां से हटा दिया है।