पंजाब : पतंग लूटने गए बच्चे की तालाब में डूबने से मौ+त, देखें वीडियो

पंजाब : पतंग लूटने गए बच्चे की तालाब में डूबने से मौ+त, देखें वीडियो

अमृतसर : सियालका गांव से दुखद खबर सामने आई है। जहां कटी पतंग पकड़ने के लिए भाग रहे बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 10 वर्षीय दिलजान के ग्रुप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दिलजान शुक्रवार शाम को गायब हो गया था। इस दौरान जब उसे ढूंढने की कोशिश की गई तो उसका शव और बैग-किताबें तालाब के पानी में तैरती दिखी। जिससे दिलजान के बारे में पता चला। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित पिता लखविंदर चंद ने बताया कि उनका बेटा दिलजान सरकारी स्कूल में चौथी का छात्र था।

शुक्रवार  शाम को वह ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था। वहां से घर आने के बजाय वह स्कूल बैग लेकर सीधे खेलने चला गया। शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार उसे ढूंढने निकला। काफी तलाश के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला। पिता लखविंदर चंद ने बताया कि शनिवार सुबह किसी ने उन्हें बताया कि तालाब में एक लाश तैर रही है, जो एक बच्चे की है। वह तुरंत वहां पहुंचे तो देखा कि वह दिलजान की ही लाश थी। 

उसके बैग और उससे बाहर निकली किताबें भी तालाब में ईधर-उधर बह रहीं थी। लखविंदर ने बताया कि उनके बेटे दिलजान को पतंगों का बहुत शौक था। जिसके चलते शुक्रवार शाम को भी वह खेलते वक्त पतंग पकड़ने के चक्कर में पानी में गिर गया। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता, दोनों ही दिव्यांग हैं। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवा डेडबॉडी वारिसों को सौंप दी है।