पंजाबः ड्रग मामले को लेकर सीएम मान की बड़ी कार्रवाई, PPS अफसर राजजीत सिंह को किया बर्खास्त

पंजाबः ड्रग मामले को लेकर सीएम मान की बड़ी कार्रवाई, PPS  अफसर राजजीत सिंह को किया बर्खास्त

चंडीगढ़ः ड्रग केस मामले में सीएम भगवंत मान द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान पीपीएस अफसर (AIG) राजजीत सिंह हुंदल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल, राजजीत सिंह ड्रग केस में नामजद थे। एसआईटी में राजजीत का नाम सामने आया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद सीएम मान ने कहा ड्रग चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि पंजाब में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है और किसी सीनियर अफसर को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। इस मामले की जानकारी सीएम मान ने ट्वीट करके दी है।

सीएम मान ने कहा कि पीपीएस अफसर राजजीत सिंह हुंदल को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ किसी को बख्शा नहीं जाएगा.. सीलबंद लिफाफों की रिपोर्टों को खंगालने के बाद राजजीत सिंह पीपीएस को ड्रग तस्करी केस में नामजद करके तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाता है। विजिलेंस को चिट्टे की तस्करी के साथ कमाई हुई संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही और जानकारी सामने आएगी। बता दें कि पिछले दिनों हाईकोर्ट में ड्रग्स तस्करी केस में 3 सीलबंद रिपोर्टें खोली गई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि सीलबंद रिपोर्टें उनके पास पहुंच गई है जल्द ही इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।