पंजाब : शंभू बॉर्डर से आ रही किसानों की बस पलटी, देखें वीडियो

पंजाब :  शंभू बॉर्डर से आ रही किसानों की बस पलटी, देखें वीडियो

अमृतसर : बुधवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों ने एक बड़ी रैली की गई। जहां देश के अलग-अलग कोने से किसान संगठनों के नेता और प्रतिनिधि शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अमृतसर के गांव तलवंडी दसौंधा सिंह से भी किसान इस रैली में शामिल होने के लिए बसों में सवार होकर शंभू पहुंचे और रैली खत्म होने के बाद, देर रात लौटते समय किसानों की एक बस अमृतसर-दिल्ली मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर-दिल्ली मुख्य मार्ग पर गांव फत्तुवाल के नजदीक शंभू बॉर्डर से लौट रही किसानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में करीब 32 किसान घायल हो गए। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के वरिष्ठ नेता सरवन सिंह भांडेर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात किसानों की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस दौरान करीब 32 किसान घायल हो गए, जिन्हें अमृतसर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। किसान नेता सरवन सिंह ने घायलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ किसानों को गंभीर चोटें आई है, इसके इलावा जिन किसानों को इस हादसे में भारी नुकसान हुआ है, उन्हें पंजाब सरकार की ओर से मुआवजा राशि और सरकारी खर्चे पर इलाज कराने की मांग की है।