पंजाबः हमलावारों ने किया युवक को घेरकर तेजधार हथियारों से हमला, देखें वीडियो

पंजाबः हमलावारों ने किया युवक को घेरकर तेजधार हथियारों से हमला, देखें वीडियो

फिरोजपुरः कैंट गज्जन कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को घेरकर तेजधार हथियारों से हमलावारों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना देर रात करीब 10 बजे की है। वहीं इस घटना को लेकर महिला का आरोप है कि गली में रहने वाले लोग उसके लड़के से रंजिश रखते हैं। महिला का कहना हैकि वह कई बार उसके और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में दर्खास्त दे चुके है। 

महिला ने कहा कि बीते दिन उनका लड़का मशीन पर काम करने गया था, जब वह घर लौट रहा था तो हमलावारों ने मेरे लड़के को गली में घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। महिला ने कहा कि बेटे के सिर पर भी तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया। महिला ने बताया कि हमला पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने हमारे ऊपर झूठा पर्चा दर्ज करवा दिया है। 

इस मामले को लेकर महिला ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि झूठे पर्चे की जांच की जानी चाहिए और उसके बेटे पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बताया जा रहा है कि इस हमले को लेकर थाना कुलगड़ी पुलिस को आज शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि लड़के के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।