पंजाबः Mapple Hotel में सट्टेबाजी को लेकर पुलिस की रेड, 9 गिरफ्तार

पंजाबः Mapple Hotel में सट्टेबाजी को लेकर पुलिस की रेड, 9 गिरफ्तार

लुधियानाः पंजाब में लोकसभा चुनाव 1 जून को होने हैं और इसलिए चुनाव में सिर्फ 7 दिन बचे हैं। चुनाव के दौरान लुधियाना में सट्टेबाजी का कारोबार भी फलने-फूलने लगा है। लुधियाना के घंटाघर चौक बाजार पुलिस ने एक सूचना के आधार पर घंटाघर के बीच में स्थित एक मशहूर होटल में छापा मारा और होटल के एक कमरे से सट्टा और जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने लाखों की नकदी भी बरामद की है पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना चौड़ा बाजार की पुलिस ने घंटाघर चौक के मध्य स्थित होटल मेपल नंबर 306 में कुछ लोग खुलेआम सट्टा और जुआ खेल रहे थे। पुलिस की छापेमारी से अफरा-तफरी मच गयी और कुछ लोग पुलिस के पहुंचते ही भागने में सफल हो गये। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लाखों की नकदी बरामद की है।

चौड़ा बाजार पुलिस स्टेशन, कोतवाली पुलिस स्टेशन (डिवीजन नंबर 1) की एसएचओ मनिंदर कौर ने कहा कि गुप्ता की निशानदेही पर पुलिस ने होटल मेपल पर छापा मारा और अमित, रोहित, करमदीप सिंह, आकाश, सागर, गौरव बत्रा को सट्टेबाजी करते देखा। इस दौरान पुलिस ने दीपक, शामलाल, अतुल के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ मनिंदर कौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 4 हजार रुपये नकद (भारतीय मुद्रा) बरामद की गई है।