पंजाबः बाइक और कप्पा बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः बाइक और कप्पा बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

फिरोजपुरः जिला पुलिस फिरोजपुर ने अराजक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 01 मोटरसाइकिल व 01 कप्पा बरामद किया है। प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार और माननीय डीजीपी पंजाब जी के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों एवं शरारती तत्वों की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो पूरे क्षेत्र में सक्रिय रूप से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।

इस अभियान के तहत एसपी रणधीर कुमार और बलकार सिंह डीएसपी (डी) फिरोजपुर की देखरेख में इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सिटी फिरोजपुर के नेतृत्व में 10-10-2023, दलेर सिंह पुलिस पार्टी के साथ संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में गश्त करते हुए राबा के पास क्षेत्र में मोदी मिल सिटी फिरोजपुर के पास पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मनी पुत्र पीपल सिंह निवासी जलालवाला और एक वकील सिंह उर्फ ​​बग्गी पुत्र गुरजंट सिंह निवासी ढिप्पा वाली पुलिस थाना अरनी वाला जिला फाजिल्का का है जो राहगीरों से पर्स, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और अन्य कीमती सामान चोरी करने का आदी करता है। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि उक्त लोग अभी भी मोदी मिल के पास डटे हुए हैं, जिन्हें वहां पर छापा मारने के दौरान काबू किया जा सकता है। पुलिस ने छापेमारी कर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मनी और वकील सिंह को पुलिस पार्टी दलेर सिंह के साथ मोदी मिल के पास से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (बिना नंबर प्लेट) और 01 कप्पा बरामद किया गया।