पंजाबः BSF ने करोड़ों रुपए की हेरोइन की बरामद, ऐसे हुआ खुलासा

पंजाबः BSF ने करोड़ों रुपए की हेरोइन की बरामद, ऐसे हुआ खुलासा

फिरोजपुरः पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने सरहद के पास खेतों से 8 करोड़ रुपए की हेरोइन की खेप को बरामद किया है। पाकिस्तानी तस्करों ने धुंध का फायदा उठाते हुए उसे तारों के पार खेतों में छिपाया था, लेकिन जवानों की सूझबूझ से पाकिस्तानी तस्करों के इस प्रयास को विफल कर दिया गया। पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से यह खेप फिरोजपुर के अंतर्गत आते गांव पीर इस्माइल खान में तारों के पार आलू के खेतों में छिपाई गई थी।

वीरवार जब बीएसएफ के जवान गश्त पर थे तो उन्होंने फैंसिंग के पास पैरों के निशान देखे। जिसके बाद उन्हें शक हुआ और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बीएसएफ की तरफ से जब्त की गई खेप को जांच के बाद खोला गया। खेप में से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 8 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल खेप को जांच के लिए भेज दिया गया है।