पंजाबः ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने की हड़ताल, देखें वीडियो

पंजाबः ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने की हड़ताल, देखें वीडियो

ऑटो चालकों द्वारा जबरन अन्य ऑटो से उतारी जा रही सवारियां 

अमृतसरः जिले की सड़कों पर यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए कई ऑटो और ई-रिक्शा चलते हैं। वहीं उक्त ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने आज अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर दी है। उनका कहना है कि वह लंबे समय से ऑटो चालक प्रति सवारी 10 रुपये किराया लेते थे। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच अब किराया 20 रुपये कर दिया गया है, लेकिन लोग ऑटो में बैठने पर 10 रुपये किराया देने को लेकर ऑटो चालकों से बहस भी करते नजर आते हैं।

इसी के चलते आज अमृतसर में ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर चले गए। उनका कहना है कि 2020 के बाद ऑटो का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया, लेकिन अभी भी कई ऑटो चालक हैं जो 10 रुपये किराया लेते हैं। जिसको लेकर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल की है। इस दौरान उन्होंने कहा  कि सवारी किराया 20 रुपये होना चाहिए और न तो 20 रुपये से ज्यादा और न ही कम, जिसे लेकर उन्होंने आज हड़ताल की है। इस मामले को लेकर कई ऑटो चालक अपनी यूनियन के साथ समझौता करते हुए अमृतसर के रंजीत एवेन्यू पहुंचे हैं।

इसके साथ ही ऑटो यूनियन के नेताओं ने कहा कि अभी भी कई ऑटो वाले हैं जो प्रति सवारी 10 रुपये लेकर ऑटो चला रहे हैं और हम उनसे अपील करते हैं कि वे एक निश्चित किराये पर ऑटो चलाएं ताकि आने वाले समय में किसी को भी नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और डीजल का रेट भी बढ़ता जा रहा है और ऑटो मुरम्मत का खर्च भी बढ़ता जा रहा है। इसलिए उन्हें 10 रुपये में सवारी को बिठाना मुश्किल हो रहा है।

जिसके चलते अब वे अमृतसर के बस स्टैंड के पास ऑटो से सवारियां उतार रहे हैं और ऑटो बंद करवा रहे हैं। गौरतलब है कि ऑटो चालकों की हड़ताल के बावजूद कई ऑटो चालक ऑटो चला रहे हैं, जिसके कारण बस स्टैंड के पास ऑटो से यात्रियों को उतार दिया जा रहा है और ऑटो को बंद करवाया जा रहा है। उनका कहना है जितनी देर तक किराया 20 रुपये तय नहीं किया जाता उतनी देर तक ऑटो को सड़कों पर चलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।