पंजाब : आढ़ती एसोसिएशन ने 2 दिन के लिए मंडियों को किया बंद, देखें वीडियो

पंजाब : आढ़ती एसोसिएशन ने 2 दिन के लिए मंडियों को किया बंद, देखें वीडियो

मोगा : आज आढ़ती एसोसिएशन की और से 2 दिनों के लिए मंडियों को बंद किया गया है। वही एफसी आई दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। वही यह रोष प्रदर्शन 2 दिन के लिए किया जा रहा है। इस मौके किसानों ने भी मंडी वालों का साथ दिया और धरने में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी अगर सरकार ने कमीशन नही दिया तो अदानी सेलो का घेराव किया जायेगा और मंडी बंद रखी जाएगी, यह आंदोलन पूरे पंजाब में चलेगा।

जानकारी देते हुए आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर जैन ने कहा के पिछले साल अदानी सेलो प्लांट में हमारी ओर से किसानों की गेहूं को बेचा गया था। लेकिन हमको कमीशन नही मिला था। हमारी ओर से संघर्ष किया गया तो एफसीआई ने आधा कमीशन दे दिया और आधा देने से साफ मना कर दिया।

जिसके चलते आज हमने मोगा जिला के सभी आढ़तियों ने मिलकर यह फैसला किया था कि तीन और चार अप्रैल को एफसीआई दफ्तर के बाहर धरना देकर रोष प्रदर्शन करेंगे। अगर हमारा कमिशन नही दिया तो आगे संघर्ष तेज किया जाएगा। इस संघर्ष में हमारे साथ किसान, मजदूर और ट्रांसपोर्टर भी है। वही किसान नेता भूपिंदर सिंह ने बताया की मंडी वाले सभी आढ़ती हमारे परिवार के मेंबर है और हम इनका साथ दे रहे है।