पंजाबः आप विधायक का किसानों ने किया घेराव, देखें वीडियो

पंजाबः आप विधायक का किसानों ने किया घेराव, देखें वीडियो

मौके पर छोड़कर दूसरी कार से निकले विधायक

तरनतारनः आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की कार को बीते दिन किसानों ने घेर लिया। यह घटना उस समय हुई जब वह इलाके में पार्टी वर्करों से मिलकर लौट रहे थे। हालात ऐसे बने कि उन्हें अपनी कार को मौके पर छोड़, सुरक्षा घेरे में दूसरी कार से निकलना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार तरनतारन के गांव गोहलवड़ की है। डॉ. सोहल अपने समर्थकों के साथ पार्टी वर्कर से मिलकर लौट रहे थे। अचानक ही गांव गोहलवड़ में किसान सांझा मोर्चा के झंड लेकर पहुंच गए और आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने डॉ. सोहल की कार को घर लिया।

पुलिस ने तुरंत मौका संभालते हुए किसानों को रोका। कुछ समय तक डॉ. सोहल कार में ही बैठे रहे। हालात बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों ने घेरा बनाया और उन्हें कार से निकाला। जिसके बाद डॉ. सोहल दूसरी गाड़ी में बैठ अपने निवास के लिए रवाना हुए।

किसानों का कहना है कि आप सरकार ने सत्ता में आते ही नशा खत्म करने का वादा किया था। वादा था कि चार महीनों में नशा खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन आज भी नशा खुलेआम बिक रहा है। नशा खत्म होने की जगह अब घर-घर तक पहुंच चुका है। इस बारे में जब विधायक डॉ. सोहल से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन कॉल का उत्तर नहीं दिया।