पंजाबः आप विधायक ने फिर से इस गोलीकांड को लेकर खड़े किए सवाल

पंजाबः आप विधायक ने फिर से इस गोलीकांड को लेकर खड़े किए सवाल

अमृतसरः बहिबल कलां गोलीकांड की जांच पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर जांच कमेटी (SIT) और सरकारी पैरोकारों पर आरोप लगा दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस गोलीकांड का फैसला गुरु गोबिंद सिंह जी की अदालत में होगा और जंग जारी रहेगी। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट सांझा कर SIT और सरकारी गवाहों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कुंवर ने ट्वीट कर कहा- बहिबल कलां गोलीकांड का जिम्मेदार कौन है। तीन साल बाद अब एप्रूवर (वादा माफ गवाह) के मुद्दे पर राजनीति क्यों हो रही है? जबकि तब के समय की सरकार ने इस को अप्रूवल दे दी और हाई कोर्ट ने भी इस बारे में 4 जुलाई 2022 को दोषियों की अर्जी खारिज कर दी। सरकारी SIT और सरकारी पैरोकार सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। मुझे पहले दिन से ही पूरी आस है कि इंसाफ गुरु गोबिंद सिंह जी की अदालत में ही होगा। मेरी जंग जारी रहेगी, हर तसदद (जुल्म) सहने के लिए तैयार हूं।